वेलोटी के रिटायर होने से युकी सेमीफाइनल में
भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने जुहाई में शुक्रवार को अर्जेंटीना के प्रतिद्वंद्वी आगस्टिन वेलोटी के मैच के बीच में रिटायर होने से इस सत्र में अपने पहले एटीपी चैलेंजर स्तर के एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
![]() भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी (फाइल फोटो) |
गैर वरीय युकी मैच में 6-1 2-1 से बढ़त बनाये थे, तब वेलोटी ने थकान के कारण हटने का फैसला किया.
यह मैच महज 47 मिनट चला, जिसमें अर्जेंटीना का खिलाड़ी युकी के खिलाफ जरा भी चुनौती पेश नहीं कर सका जो संरक्षित रैंकिंग के अंतर्गत खेल रहे हैं.
वर्ष 2016 के सत्र में टेनिस एल्बो की चोट के कारण युकी काफी समय खेल नहीं पाये थे, उन्होंने इस टूर्नामेंट से पहले फ्यूचर्स खिताब में जीत दर्ज की और पुणे में हुए डेविस कप में भारत को न्यूजीलैंड पर 4-1 से जीत दिलायी.
युकी ने मैच के बाद कहा, ‘‘वह थक गया था, उसने कहा कि उसने लंबे मैच खेले हैं इसलिये वह थका हुआ था. ’’
इस सत्र के पहले सेमीफाइनल में प्रवेश करने के बारे में बात करते हुए युकी ने कहा, ‘‘मैं खुश हूं. यह सचमुच काफी कठिन टूर्नामेंट है और जब आपको वरीयता नहीं मिले तो यह और मुश्किल हो जाता है.
मैं सिर्फ ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहा हूं. उम्मीद है कि मैं मौकों का फायदा उठा पाऊंगा.’’
| Tweet![]() |