ताई जु के आगे नहीं टिक पायी सिंधु, क्वार्टर फाइनल से बाहर

Last Updated 10 Mar 2017 10:42:02 PM IST

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में शनिवार को बर्मिंघम में चीनी ताइपै की शीर्ष वरीयता प्राप्त ताइ जु यिंग से सीधे गेम में हारकर आल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गयी.


पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल से बाहर

सिंधु ने रियो ओलंपिक में ताई जु को हराया था लेकिन आज वह विश्व की नंबर एक खिलाड़ी के सामने नहीं टिक पायी और 35 मिनट तक चले मैच में 14-21, 10-21 से हार गयी. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अब भारत की उम्मीदें साइना नेहवाल पर टिकी हैं जिन्हें एक अन्य क्वार्टर फाइनल में सुंग जी हुंग से भिड़ना है.

इससे पहले सिंधु और ताइ जु के बीच जो आठ मुकाबले खेले गये थे उनमें भारतीय खिलाड़ी केवल तीन में जीत दर्ज कर पायी थी. सिंधु के पास पिछले साल के आखिर में हांगकांग ओपन के फाइनल की हार का बदला चुकता करने का मौका था लेकिन आज अपने रंग में नहीं दिखी और ताइ जु को उन्हें हराने के लिये खास मशक्कत नहीं करनी पड़ी.

सिंधु ने पहले गेम में शुरू में अच्छा खेल दिखाया और एक समय वह बढ़त पर थी लेकिन इसके बाद एकदम से उनकी लय गड़बड़ा गयी जबकि चीनी ताइपै की खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाया. सिंधु ने शुरू में 3-3 से बराबरी की और फिर 10-7 से बढ़त हासिल कर ली. ताइ जु ने इसके बाद लगातार तीन अंक बनाकर स्कोर 10-10 से बराबर किया.
 
इस बीच सिंधु ने कुछ कुछ खूबसूरत क्रास कोर्ट स्मैश के अलावा नेट पर भी अच्छा खेल दिखाया. सिंधु बेक तक 11-10 से आगे थी इसके बाद दोनों खिलाड़ी 12-12 से बराबरी पर आयी लेकिन फिर ताइ जु ने इसके बाद अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया और सिंधु को कोर्ट पर चारों तक काफी दौड़ लगानी पड़ी.



सिंधु को कोर्ट कवर करने के लिये संघर्ष करना पड़ा और ताइ जु ने इसका फायदा उठाकर लगातार चार अंक बनाकर 16-12 से बढ़त हासिल कर ली. उन्होंने इसके बाद भी सिंधु को लगातार दबाव में रखकर पहला गेम अपने नाम किया. दूसरे गेम में शुरू में अच्छी रैली देखने को मिली लेकिन ताइ जु ने दूसरे गेम में शुरू में ही बढ़त हासिल करके सिंधु पर दबाव बना दिया जिससे भारतीय खिलाड़ी उबर नहीं पायी. ताइ जु के ड्राप शाट और फिर सिंधु का स्मैश नेट पर लगने से ताइपै की खिलाड़ी ने बढ़त मजबूत की और ब्रेक तक 11-5 से आगे रहकर भारतीय खिलाड़ी को दबाव में ला दिया.

ब्रेक के बाद भी कहानी नहीं बदली. सिंधु ने वापसी की कोशिश की और एक समय वह 10-16 से पीछे चल रही थी लेकिन ताइ जु ने यहां से लगातार पांच अंक बनाकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment