युकी ने कावसिच को बाहर कर जुहाई चैलेंजर के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया
युकी भांबरी ने गुरुवार को जुहाई पांचवें वरीय और दुनिया के 147वें नंबर के खिलाड़ी ब्लाज कावसिच को सीधे सेटों में पराजित कर 50,000 एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.
![]() युकी भांबरी (फाइल फोटो) |
\'संरक्षित रैंकिंग\' के अंतर्गत खेल रहे गैर वरीय भारतीय ने सर्बियाई प्रतिद्वंद्वी को दूसरे दौर के मुकाबले में एक घंटे 14 मिनट में 6-1 6-4 से शिकस्त दी. 341 रैंकिंग के युकी का सामना अर्जेंटीना के अगस्टिन वेलोटी से होगा जिनकी रैंकिंग 190 है.
भारतीय खिलाड़ी ने मैच के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस को पांच बार ब्रेक किया और केवल एक बार ही अपनी सर्विस गंवायी.
युकी ने मैच के बाद कहा, \'\'मैं मजबूत रहा और अच्छी सर्विस की. जब संभव हुआ, तब मैंने अपने शाट खेले. मेरी दो जीत अच्छी रही और मैं ज्यादा हासिल करने की उम्मीद कर रहा हूं.\'\'
युकी और चेन्नई ओपन के विजेता जीवन नेदुनचेझियान युगल स्पर्धा के पहले दौर में बाहर हो गये.
| Tweet![]() |