साइना, सिंधू आल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में

Last Updated 09 Mar 2017 01:12:21 PM IST

शीर्ष भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने बर्मिंघम में गत चैम्पियन जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर आल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश किया.


साइना, सिंधू (फाइल फोटो)

आठवें वरीय साइना ने ओकुहारा को बीती रात 21-15 21-14 से मात देकर जापानी खिलाड़ी के खिलाफ अपना रिकार्ड 6-1 से सुधारा.
   
साइना के अलावा रियो ओलंपिक की रजत पदकधारी पीवी सिंधू ने भी जीत से शुरूआत की.
   
सिंधू ने शुरू से ही दबदबा बनाते हुए डेनमार्क की 33वीं रैंकिंग की मेटे पॉल्सन को महिला एकल के पहले दौर के मैच में 21-10 21-11 से पराजित किया.
   
पुरूष एकल में एचएस प्रणय ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कियाओ बिन को 17-21 22-20 21-19 से शिकस्त दी लेकिन किदाम्बी श्रीकांत का सफर खत्म हो

गया.
   
श्रीकांत चीन के झाओ जुनपेंग से 19-21 21-19 12-21 से हार गये.


   
सिंधू का सामना दूसरे दौर में इंडोनेशिया की दिनार दयाह अयुस्टिन से होगा जबकि साइना की भिड़ंत आज जर्मनी की फैबिएने देपेज से होगी.
   
प्रणय चीन के सातवें वरीय होयूवेई तियान से भिड़ेंगे.
इससे पहले क्वालीफायर में वर्मा बंधु -सौरभ और समीर- पहले दौर में हार गये जबकि अिनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने पहला मैच जीतने के बाद दूसरे दौर का

मुकाबला गंवा दिया. जिससे वे मुख्य ड्रा में जगह बनाने में विफल रहे.
   
हांगकांग ओपन के फाइनल्स में पहुंचने वाले समीर जापान के काजुमासा साकाई से 17-21 12-21 से जबकि राष्ट्रीय चैम्पियन सौरभ इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसिुका से 10-21

21-14 20-22 पराजित हो गये.
   
अश्विनी और सिक्की की जोड़ी ने पहले दौर में इंग्लैंड की लॉरेन स्मिथ और सारा वाकर की जोड़ी को 21-17 16-21 24-22 से हराया था लेकिन दूसरे दौर में वे स्विट्जरलैंड की

नादिया फानखायूसर और मलेशिया के सानातासाह सानिरू की जोड़ी से 15-21 21-18 18-21 पराजित हो गये.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment