आईएसएस को अद्यतन बनाने के लिए अंतरिक्षयात्री करेंगे ‘स्पेसवॉक’
Last Updated 24 Mar 2017 02:20:14 PM IST
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में मौजूद अंतरिक्षयात्री भविष्य में व्यवसायिक अंतरिक्षयान के आगमन की तैयारी के लिए और इस स्टेशन के उपकरणों को अद्यतन बनाने के लिए अंतरिक्ष में साढ़े छह घंटे की तीन चहलकदमी करेंगे.
![]() (फाइल फोटो) |
इन ‘स्पेसवॉक्स’ की शुरूआत शुक्रवार से हो रही है.
पहली स्पेसवॉक शुक्रवार से होनी है. इसके बाद दो अप्रैल और सात अप्रैल को स्पेसवॉक होंगी.
पहली स्पेसवॉक ‘पेशराइज्ड मेटिंग अडेप्टर-3’ को दूसरे इंटरनेशनल डॉकिंग अडाप्टर के साथ जोड़ने के लिए तैयार करेगी. यह व्यवसायिक चालक दलों वाले यानों को अपने से जोड़ेगा.
पीएमए-3 स्टेशन मॉड्यूल और डॉकिंग अडाप्टर के बीच संपीडित इंटरफेस उपलब्ध करवाता है. ये स्पेसवॉकर एक नया कंप्यूटर रिले बॉक्स भी लगायेंगे.
| Tweet![]() |