ट्रंप की मानव को मंगल ग्रह पर भेजने की योजना

Last Updated 23 Mar 2017 07:00:32 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नए विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें मंगल ग्रह पर मानव को भेजने की योजना भी शामिल है.


ट्रंप की मानव को मंगल ग्रह पर भेजने की योजना

नासा कार्यक्रमों के लिए करीब 20 अरब डॉलर की मंजूरी का प्रावधान है, नासा संबंधी यह विधेयक एजेंसी को 2018 के लिए 19.5 अरब डॉलर की मंजूरी देता है, विधेयक में उससे ‘वर्ष 2030 के दशक में मंगल ग्रह के लिए चालक दल के सदस्यों वाला मिशन’ भेजने की योजना बनाने के लिए भी कहा गया है. 

यह विधेयक वर्तमान कानून में संशोधन करके एजेंसी के लक्ष्यों में मंगल ग्रह पर मानवों को भेजने की योजना शामिल करने की व्यवस्था करता है, राष्ट्रपति ने कहा कि करीब छह दशकों से नासा के काम ने लाखों अमेरिकियों को पृथ्वी पर दूर की दुनिया एवं बेहतर भविष्य की कल्पना करने के लिए प्रेरित किया है. 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं इस विधेयक पर हस्ताक्षर करते हुए खुशी महसूस कर रहा हूं, लंबा वक्त हो गया जब इस तरह के किसी विधेयक पर हस्ताक्षर हुए थे, यह नासा के मूल मिशन, मानवों को अंतरिक्ष में भेजने, अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि करता है.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment