राहुल गांधी बृहस्पतिवार को करेंगे UP के फतेहपुर जिले का दौरा, मिलेंगे दलित परिवार से

Last Updated 16 Oct 2025 08:45:55 AM IST

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का दौरा करेंगे। वह हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलेंगे।


लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद राहुल गांधी

हरिओम को इसी महीने रायबरेली जिले में चोर समझकर पीटकर मार डाला गया था। कांग्रेस नेता के कार्यक्रम के मुताबिक, गांधी बृहस्पतिवार एक विशेष विमान से कानपुर पहुंचेंगे।
 इसके बाद वह सड़क मार्ग से फतेहपुर जाएंगे तथा पीड़ित के परिवार से मिलेंगे। 

फिर वह कानपुर लौटकर असम जाएंगे। उप्र कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को कहा कि गांधी के दौरे का मकसद दुखी परिवार के साथ एकजुटता दिखाना और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाना है। 

फतेहपुर जिले के हरिओम वाल्मीकि को दो अक्टूबर की रात पड़ोसी जिले रायबरेली के ऊंचाहार इलाके के जमुनापुर गांव के पास चोर समझकर पीटकर मार डाला गया था।

इस मामले में कथित लापरवाही के लिए दो उपनिरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, जिनमें से कुछ पड़ोसी जिलों या राज्यों में भाग गए होंगे।

समयलाइव डेस्क
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment