Pakistan Afghanistan Ceasefire: घबराए पाकिस्तान ने की अफगानिस्तान के साथ 48 घंटे के संघर्ष विराम की घोषणा

Last Updated 16 Oct 2025 09:51:20 AM IST

Pakistan Afghanistan Ceasefire: पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान के साथ 48 घंटे के संघर्ष विराम पर सहमति बन गई है। यह घोषणा ऐसे समय की गई है जब दोनों देशों के बीच सीमा पर संघर्ष में दोनों ओर से कई लोग मारे गए हैं।


‘डॉन’ अखबार ने विदेश कार्यालय के हवाले से कहा है, ‘तालिबान के अनुरोध पर दोनों पक्षों की आपसी सहमति से आज शाम छह बजे से अगले 48 घंटों के लिए पाकिस्तान सरकार और अफगान तालिबान शासन के बीच एक अस्थायी संघर्ष विराम का फैसला किया गया है।’

विदेश कार्यालय ने कहा, ‘इस अवधि के दौरान, दोनों पक्ष रचनात्मक बातचीत के माध्यम से इस जटिल लेकिन सुलझने योग्य मुद्दे का सकारात्मक समाधान खोजने के लिए गंभीर प्रयास करेंगे।’

अफगानिस्तान सरकार की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आई है।

सरकारी ‘पीटीवी न्यूज़’ ने पूर्व में बताया था कि पाकिस्तानी सैन्य बलों ने अफ़ग़ानिस्तान के कंधार प्रांत और राजधानी काबुल में ‘सटीक हमले’ किए। सुरक्षा सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया कि इन सटीक हमलों में कई विदेशी और अफगान आतंकवादी मारे गए।

इससे पहले, पाकिस्तानी सेना ने कहा था कि उसने अफगान तालिबान के कई हमलों को नाकाम कर दिया और दोनों देशों के बीच सीमा पर हुई झड़पों की अलग-अलग घटनाओं में 40 से अधिक हमलावरों को मार गिराया। सेना ने कहा, ‘हमले को विफल करते समय 15-20 अफगान तालिबान मारे गए और कई घायल हो गए।’

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment