CBI ने नासिक में CGST अधीक्षक को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

Last Updated 16 Oct 2025 08:52:17 AM IST

CBI ने नासिक में एक सीजीएसटी अधीक्षक को एक निजी कंपनी के प्रतिनिधि से 5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है।


CBI ने नासिक में CGST अधीक्षक को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

CBI  के अनुसार, केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधीक्षक हरि प्रकाश शर्मा (Hari Prakasah Sharma) ने एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर (आईजीएसटी-IGST) संबंधी एक मामले में व्यवसायी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई न करने के बदले में 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने की मांग की थी।

CBI ने कार्रवाई करते हुए सीजीएसटी अधीक्षक को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें CBI ने नासिक आयुक्तालय के सीजीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधीक्षक को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अधीक्षक को बुधवार को पुणे स्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरि प्रकाश शर्मा के रूप में हुई है। सीबीआई ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ 14 अक्टूबर को एक मामला दर्ज किया था।

शिकायत के अनुसार, आरोपी हरि प्रकाश ने एक निजी कंपनी के आईजीएसटी इनपुट मामले में कार्रवाई न करने के एवज में शिकायतकर्ता से 50 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी, जिसे बाद में घटाकर 22 लाख रुपए कर दिया गया। उसने शिकायतकर्ता से 14 अक्टूबर को 5 लाख रुपए और शेष 17 लाख रुपए 17 अक्टूबर को देने को कहा था।

सीबीआई की टीम ने जाल बिछाकर 14 अक्टूबर को आरोपी को उसके कार्यालय के बाहर शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी के आवासीय और कार्यालय परिसरों की तलाशी ली।

इस दौरान लगभग 19 लाख रुपए नकद और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए। इससे पहले, सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुवाहाटी में तैनात राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के कार्यकारी निदेशक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।

सीबीआई ने बुधवार को जानकारी दी कि अधिकारी को एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। सीबीआई ने एनएचआईडीसीएल के कार्यकारी निदेशक और निजी कंपनी में काम करने वाले दो लोगों के खिलाफ शिकायत मिली थी। इसी पर सीबीआई ने पिछले दिनों मुकदमा दर्ज किया और उसके बाद मंगलवार को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया।

समयलाइव डेस्क
नासिक


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment