चतुष्पाद रोबोट तेजी से बदल सकता है अपनी चाल-ढाल

Last Updated 27 Mar 2017 01:45:49 PM IST

वैज्ञानिकों ने पहली बार चार पैरों वाला एक ऐसा रोबोट विकसित किया है जो गति बदलने पर अपने आप ही अपनी चाल-ढाल बदल सकता है.


चतुष्पाद रोबोट तेजी से बदल सकता है अपनी चाल-ढाल

इस वैज्ञानिक तरक्की से विविध प्रकार के एप्लिकेशन आ सकते हैं जैसे आपदाकारी क्षेत्रों में काम करने वाले अनुकूलित पैर वाले रोबोट, उपयोगकर्ता के अनुकूल वाले पैर वाले मनोरंजन रोबोट, कंप्यूटर ग्राफिक्स एनीमेशन के लिए स्वचालित गति सृजक अल्गोरिद्म आदि. 

अब तक जिस तरह से गति में बदलाव से यह चतुष्पाद अपनी चाल-ढाल बदलते थे- जैसे टहलना, दौड़ना और उछलना करते थे, उसे ठीक से नहीं समझा जा सका था, जापान के टोहोकू विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने इस चतुष्पाद की चाल-ढाल में बदलाव को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया, उन्होंने विकेंद्रीकृत नियंतण्रयोजना के माध्यम से यह हासिल किया, इसके लिए सामान्य स्थानीय नियम का इस्तेमाल किया गया जिसमें एक पैर दूसरे पैर पर बोझ को भांपकर शरीर को सहारा देता है. 
 
उन्होंने इसकी पुष्टि की कि रोबोट के चाल-ढाल पैटर्न का ऊर्जा कार्यकुशलता प्रोफाइल घोड़ों के प्रोफाइल से मिलता है, इस अनुसंधान से इस प्रणाली की बेहतर समझ पैदा होने की संभावना है कि कैसे चतुष्पाद गति बदलने पर कार्यकुशलता से अपना चाल-ढाल बदल सकता है. 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment