केदारनाथ तबाही को याद कर आज भी सिहर उठते हैं राजीव त्यागी

Last Updated 17 Jul 2013 01:54:11 PM IST

16 जून को केदारनाथ में तबाही से ठीक पहले का एक्सक्लूसिव वीडियो सहारा समय के हाथ लगा है.


केदारनाथ के दर्शन को गए गाजियाबाद के त्यागी परिवार ने ये वीडियो तैयार किया है. इस तबाही में त्यागी परिवार के चार लोग लापता हो गए. 

केदारनाथ में तबाही से ठीक पहले क्या हुआ, कैसा था वहां का मंजर, गाजियाबाद के राजीव त्यागी और उनकी पत्नी ने मौत के उस मंजर को बेहद करीब से देखा है. 

केदारनाथ की तबाही ने राजीव के चार परिजनों को उनसे जुदा कर दिया. इनमें उनके माता-पिता, बेटी और चचेरे भाई शामिल हैं. उस मंजर को याद कर राजीव त्यागी आज भी सिहर उठते हैं.

राजीव बताते हैं, 'बादल फटने से पहले शाम के करीब 6 बजे मंदिर के आसपास सब कुछ सामान्य था. तेज बारिश के बीच लोग मंदिर में दर्शन कर रहे थे. अचानक हर तरफ शोर मचने लगा 'भागो, पहाड़ से पानी आ रहा है.' कुछ ही घटों में पानी ने सब कुछ तबाह कर दिया था. जहां तक नज़र जा रही थी लाशों के ढेर नज़र आ रहे थे'.

काफी तलाश करने के बाद भी राजीव को उनके चारों परिजन नहीं मिले.

केदारनाथ में हुए हादसे में कई परिवार उजड़ गए. एक हज़ार के करीब लोगों की मौत हो गई जबकि साढ़े पांच हज़ार से ज्यादा अभी भी लापता हैं.

गाजियाबाद के इस परिवार को अभी भी उम्मीद है कि उनके लापता परिजन घर लौट आएंगें.

वीडियो देखें - केदारनाथ तबाही का EXCLUSIVE VIDEO



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment