Patna Accident: पटना के परसा बाजार में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक मे टक्कर में पांच की मौत
Last Updated 04 Sep 2025 12:01:45 PM IST
पटना के परसा बाजार इलाके में ट्रक से टकरा जाने से एक कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
![]() |
यह घटना बुधवार रात करीब 11 बजे परसा बाजार थाना क्षेत्र में हुई।
सदर-2 अनुमंडल पुलिस अधिकारी रंजन कुमार ने कहा, ‘‘कार चालक समेत सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ऐसा लगता है कि कार चालक ट्रक को देख नहीं पाया और उसकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई।’’
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
एसडीपीओ ने कहा, ‘‘हम मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।’’
| Tweet![]() |