हरदोई के बाल सुधार गृह से राइफल लेकर फरार हुए 59 बाल कैदी

Last Updated 16 Jan 2013 08:17:00 PM IST

हरदोई में बाल सुधार गृह के 59 कैदी पुलिसकर्मियों की राइफल छीनकर भाग गये हैं और लगातार फायरिंग कर रहे हैं.


बाल कैदी (फाइल)

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बाल सुधार गृह में फिल्मी अंदाज में बाल कैदियों ने रक्षकों की राइफलें छीन ली और फरार हो गये.

घटना के वक्त सुधार गृह में बच्चे आपस में लड़ रहे थे. मामले को खत्म करने के लिए वहां के सुरक्षाकर्मी जब बच्चों के बीच पहुंचे तो उन्होंने सुरक्षाकर्मियों की राइफलें छीन ली और हवाई फायरिंग करने के साथ-साथ सुरक्षकर्मी की बुरी तरह पिटाई कर दी.

छह राइफलों पर किया कब्जा

इसकी जानकारी जब पुलिस को मिली तो सुधार गृह में चौकी पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे लेकिन हंगामा कर रहे बाल कैदियों ने उनकी भी चार राइफलों पर कब्जा कर लिया और सभी 59 बाल कैदी फरार हो गये.

खेतों में छुपे बच्चे
 

जैसा कि बताया जा रहा है ये सभी बच्चे आसपास के खेतों में छुपे हुए हैं. उनके पास पुलिस की छह राइफलें भी हैं और वो पकड़े जाने के भय से लगातार फायरिंग कर रहे हैं.

हालात को देखते हुए मौके पर पीएसी के जवान तैनात कर दिये गये हैं. इलाके के डीएम, एसएसपी के अलावा कई प्रशासनिक अफसर बाल कैदियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

बाल सुधार गृह में भोजन के लाले

बताया जाता है कि बाल सुरक्षा गृह में हालत काफी खराब है. बच्चों को सही से दो वक्त का खाना नहीं मिलता है. पहले भी इसकी शिकायत की जा चुकी है.

माना जा रहा है कि हालात से तंग आकर बच्चों ने यह कदम उठा है.
    
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment