उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 3.0 तीव्रता का भूकंप, दहशत का माहौल

Last Updated 25 Sep 2023 09:52:02 AM IST

आज सुबह लगभग 8 बजकर 35 मिनट पर उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 3.0 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसके बाद लोगों में एक बार फिर दहशत का माहौल देखा जा रहा है।


उत्तराखंड का उत्तरकाशी एक बार फिर भूकंप के झटके से कांप गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक तीव्रता 3.0 बताई गई है।

भूकंप के मामले में संवेदनशीन माने गए उत्तरकाशी में लगे इस झटके ने लोगों को दहशत में डाल दिया। इस झटके के बाद लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। 

बता दें कि इस साल उत्तराखंड का उत्तरकाशी इलाके में कई बार भूकंप के झटके लग चुके हैं और घरों में आई दरार से लोगों में भय का महौल है।

इसी साल सात अप्रैल 2023 में इस इलाके में  3.0 तीव्रता का भूकंप आया था। तब भूकंप का केंद्र जिला मुख्‍यालय के नजदीक माण्‍डो गांव के जंगलों में बताया गया था।

उत्‍तराखंड में उत्‍तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्‍वर जिलो के भूकंप के मामले में बेहद संवेदनशील माना गया हैं। उत्तराखंड जोन पांच में आता है।
 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment