मूसेवाला हत्याकांड: देहरादून में संयुक्त छापेमारी में एक हिरासत में लिया गया

Last Updated 30 May 2022 04:29:14 PM IST

मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की सनसनीखेज हत्या के मामले में उत्तराखंड और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त छापेमारी में देहरादून में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह इस हत्याकांड में शामिल था। एक सूत्र ने बताया कि पंजाब पुलिस की टीम देहरादून में है।


मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला

सूत्र ने कहा, "उत्तराखंड एसटीएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मामले में गिरफ्तारी की संभावना है।"

सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा में कटौती के 24 घंटे से भी कम समय में, 29 वर्षीय मूसेवाला की रविवार को दिनदहाड़े मनसा में उनके पैतृक गांव के पास गैंगस्टरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

वह महिंद्रा थार एसयूवी में सवार थे, जब हमलावरों ने सिंगर और उनके दो दोस्तों पर 20 से अधिक राउंड फायर किए, उनके दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि मूसेवाला को सात-आठ गोलियां लगीं।

कनाडा के एक गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या की जिम्मेदारी ली है।

इस हत्या ने एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है और पंजाब सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment