उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश से मौसम हुआ सुहाना

Last Updated 03 Nov 2018 11:01:23 AM IST

उत्तराखंड में शनिवार सुबह से विभिन्न स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी से मौसम सुहावना हो गया।


(फाइल फोटो)

राज्य के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने से हिमालय की पर्वत मालाएं लकदक हो गईं, जबकि कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की खबर है। देहरादून, पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और नैनीताल जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश होने से शीतकाल का वास्तविक आगाज हो गया।

उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम में सुबह पांच बजे से बर्फबारी हो रही है। मौसम के अचानक करवट बदलने के कारण तीर्थयात्री मौसम का आनन्द ले रहे हैं। अचानक हुई बर्फबारी के कारण तापमान शून्य डिग्री पर पहुच गया है। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं।

सही समय पर बारिश होने से रबी की फसल को फायदा होने की संभावना प्रबल हो गई है।

वार्ता
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment