UP Polls 2022: शाहजहांपुर में सपा नेता की गोली मारकर हत्या

Last Updated 15 Feb 2022 03:22:02 PM IST

चुनाव संबंधी हिंसा की पहली घटना में समाजवादी पार्टी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।


मंगलवार को निगोही थाना क्षेत्र के अंतर्गत उनके गांव में कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान विक्रमपुर चकोरा गांव के सुधीर कुमार और समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्ष के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति सुनील है।

आरोपियों की पहचान एक ही गांव के अंतु और सर्वेश के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ने कहा कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है और दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि सोमवार को फर्जी वोटिंग को लेकर मतदान के दौरान मृतक और आरोपी के बीच विवाद हो गया था।

आईएएनएस
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment