यूपी में दूसरे चरण का मतदान आज, 2 करोड़ से ज्यादा वोटर करेंगे 586 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

Last Updated 14 Feb 2022 01:29:20 AM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रुहेलखंड के नौ जिलों की 55 सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इन सीटों पर कुल 586 उम्मीदवार हैं।


यूपी में दूसरे चरण का मतदान आज

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने रविवार को बताया कि द्वितीय चरण के मतदान में 2.02 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 1.08 करोड़ पुरुष, 0.94 करोड़ महिला तथा 1269 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।

शुक्ला के अनुसार, आयोग द्वारा निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है और कोविड-19 के दृष्टिगत मतदान दिवस को मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैंड सैनिटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है।

दूसरे चरण के चुनाव में कुल 23,404 मतदेय स्थल तथा 12,544 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। कोविड-19 के दृष्टिगत आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1,250 तक रखने के निर्देश दिए गए हैं।

सभी मतदेय स्थलों पर रैंप, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 51 सामान्य प्रेक्षक, 09 पुलिस प्रेक्षक तथा 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं।

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment