हिमाचल में श्री नैना देवी में लगातार हो रही बारिश ने बरपाया कहर, भूस्खलन से ढही इमारत

Last Updated 18 Aug 2025 11:54:08 AM IST

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित मशहूर शक्तिपीठ श्री नैना देवी में लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश ने होने से आज पुराना बस अड्डा चौक के पास भूस्खलन होने से एक इमारत ढह गई।


बता दें कि पिछले कई दिनों से माता श्री नैना देवी के दरबार क्षेत्र में रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते इमारत की तरफ लगाया गया डगा (सपोर्टिंग वॉल) ढह गया और देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग ढह गयी।

हादसा बहुत ही भयावह था, लेकिन इसमें राहत की बात यह रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

बता दें कि हादसे के वक्त इमारत के ठीक पास से गुजरने वाली श्री नैना देवी की मुख्य सड़क उस समय खाली थी, वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

इससे पहले, रविवार को हिमाचल के मंडी जिले में अचानक आई बाढ़ से यातायात बाधित हो गई थी। भारी बारिश, नदियों के बढ़ते जलस्तर और भूस्खलन से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। हालांकि, राहत की बात यह रही कि रविवार को हुई इस घटना में भी किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

हिमाचल प्रदेश इस वर्ष के मानसून में भारी बारिश से जूझ रहा है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) की एक रिपोर्ट की मानें तो राज्य में इस साल 20 जून से 5 अगस्त तक भारी बारिश, भूस्खलन और संबंधित आपदाओं के कारण 194 मौतें दर्ज की गईं हैं और कुल मिलाकर 1.85 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

समयलाइव डेस्क
बिलासपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment