दूसरे चरण में हवा हमारे पक्ष में : अखिलेश

Last Updated 14 Feb 2022 01:20:14 AM IST

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को सिरसागंज के गुड़ मंडी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण की वोटिंग के बाद जो हवा चली है, उससे भाजपा का मौसम खराब हो गया है।


फिरोजाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में गदा हाथों में उठाए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।

दूसरे चरण में तो पूरी की पूरी सीटें गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में आने वाली हैं।  

अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने कहा था कि सरकार आने पर किसानों की आय दोगुनी करेंगे, लेकिन किसान बताएं कि क्या उनकी आय दोगुनी हो पाई। उल्टे फसल की जो कीमत किसानों को मिलनी चाहिए थी, वह भी नहीं मिली।

भाजपा वाले कहते थे कि हवाई चप्पल पहनने वाले हवाई जहाज में चलेंगे, लेकिन जब से इनकी सरकार आई है, डीजल-पेट्रोल इतना महंगा हो गया है कि गरीब आदमी अपनी गाड़ी तक नहीं चला पा रहा है। खाने पीने की चीजों से लेकर सरसों का तेल तक महंगा हो गया है। खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है, खेतों में तार लगाने पड़ रहे हैं।

सपा अध्यक्ष ने चुटकी लेते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि गर्मी निकाल देंगे, लेकिन जबसे पहले चरण का चुनाव हुआ है, इनके नेता व कार्यकर्ता ठंडे हो गए हैं। इन्होंने शिक्षा मित्रों की नौकरी छीन ली। मैं नौजवानों को भरोसा देता हूं कि सपा की सरकार बनेगी तो सरकार जितनी भी जगह खाली हैं, उनको भरकर नौजवानों की समस्या का समाधान करेगी।

वहीं, हाथरस के सकिंदरराऊ विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव की हवा का आप लोगों को पता चल गया होगा। आपसे दूर नहीं हैं वह जिले, जहां वोट पड़े हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में एक ही चीज डबल हुई है और वह है भ्रष्टाचार। उनका छोटा नेता छोटा झूठ बोल रहा है तो बड़ा नेता बड़ा झूठ बोल रहा है। सबसे बड़ा नेता है तो वह सबसे बड़ा झूठ बोल रहा है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
फिरोजाबाद/हाथरस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment