UP Election 2022: अमित शाह ने सपा पर साधा निशाना, कहा- अखिलेश के राज में कभी यूपी के गरीबों का भला नहीं हुआ

Last Updated 11 Feb 2022 03:21:43 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अखिलेश के राज में कभी भी यूपी के गरीबों का भला नहीं हुआ।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

अमित शाह आज यहां एक चुनावी जनसभा में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं पर निशाना साधा। अमित शाह बोले ''अखिलेश के राज में कभी यूपी के गरीबों का भला नहीं हुआ।''

गृह मंत्री ने कहा कि पहले चरण में सपा-आरएलडी साफ हो चुकी है। उन्होंने कहा, ''मैं आपको विश्वास दिला रहा हूं कि भाजपा तीन सौ सीटो से पार जा रही है। एक बार फिर योगी सरकार बन रही है। 2017 से पहले जब मैं यूपी आता था तो एक ही मांग थी कि गुंडाराज खत्म कर दो। आज योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रूहेलखंड से गुंडाराज खत्म कर दिया है।''

गृह मंत्री ने आगे कहा, '' उत्तर प्रदेश के तीन बड़े माफिया नाम है- आजम खां, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी। अब ये तीनों जेल में है। गलती से भी सपा की सरकार बनी तो ये तीनों जेल में रहेंगे क्या। ये भाजपा ही है जो माफियाओं को जेल भेजती है।''

अमित शाह ने कहा कि यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बाद भी अर्थव्यवस्था में छठें नंबर पर था, आज योगी की सरकार ने अर्थव्यवस्था को दूसरे नंबर पर लाया है। हम धारा 370 हटाना चाहते थे और अखिलेश बाबू विरोध करते थे, कहते थे कि खून की नदियां बहेंगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा मोदी के सबका साथ-सबका वि कास के नारे पर चलती है।योगी सरकार ने यूपी से माफिया राज को खत्म किया। आज अतीक अहमद, आजम खान जेल में हैं। लोगों में भय का माहौल खत्म हुआ है।

उन्होंने कहा कि भाजपा मोदी के सबका साथ-सबका विकास के नारे पर चलती है। योगी सरकार ने यूपी से माफियाराज को खत्म किया। लोगों में भय का माहौल खत्म हुआ है। भाजपा की सरकार ने दो करोड़ घरों में शौचालय बनवाया। आज गरीबों को इलाज के लिए भाजपा ने हर गरीब को 5 लाख तक का सारा इलाज आयुष्मान कार्ड से मुफ्त कराया। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम तो समाजवादी पार्टी रखा है, लेकिन अखिलेश बाबू ने गरीबों को इलाज नही मुहैया कराया था।

आईएएनएस
बरेली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment