डर से आजादी के लिए अधिक से अधिक वोट करें : राहुल गांधी

Last Updated 10 Feb 2022 09:52:08 AM IST

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 58 सीटों पर पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है, ऐसे में नेता लोगों से बाहर आकर वोट करने की अपील कर रहे हैं।


राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मतदाताओं से ट्वीट करते हुए अपील की, "बाहर आओ और मतदान करो, देश को सभी डर से मुक्ति दिलाओ।"

पश्चिमी यूपी में वोटिंग जारी है ।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों को कवर करते हुए सात चरणों के पहले चुनाव में 58 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ।

जिन 11 जिलों में मतदान हो रहा है उनमें शामली, मेरठ, हापुड़, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, गौतम बुद्ध नगर और मथुरा शामिल हैं। लगभग 2.27 करोड़ मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे।

यह चरण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए महत्वपूर्ण है, जिसने 2017 में इन 58 में से 53 सीटें जीती थीं।

शेष पांच सीटों में से समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने दो-दो सीटें जीती थीं, जबकि राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने एक पर जीत हासिल की थी।

इस क्षेत्र में भाजपा की जीत न केवल बड़ी थी, बल्कि व्यापक भी थी। पार्टी ने 53 में से 23 सीटों पर 20 प्रतिशत से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।
 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment