यूपी विधानसभा चुनाव : यूपी चुनावों में सपा के समर्थन में उतरीं CM ममता बनर्जी, कहा- BJP वोट से पहले मांगें माफी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी यूपी के दौरे पर हैं।लखनऊ में ममता बनर्जी ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार निशाना साधा है।
![]() सपा के समर्थन में उतरीं ममता, कहा- BJP वोट से पहले मांगें माफी |
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को भाजपा पर तीखा हमला बोला और कहा कि हाथरस और उन्नाव में जो कुछ हुआ उसके लिए और कोविड-19 से हुई मौतों के लिए पहले भाजपा माफी मांगें। उन्होंने कहा, "हम गंगा नदी की पूजा करते हैं लेकिन जब शव नदी में बह रहे थे, तो योगी जी कहां थे? आप पश्चिम बंगाल में मुझे हराने आए थे, लेकिन लोगों की परवाह नहीं की। क्या आपके पास दाह संस्कार के लिए लकड़ी नहीं थी? पहले माफी मांगें और फिर वोट मांगें।"
हाथरस की घटना, उन्नाव की घटना और कोविड के दौरान UP में गंगा में फेंके गए शवों के लिए जिम्मेदार लोगों को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा। योगी जी, जब ये हो रहा था तब आप कहाँ थे? योगी जी को उत्तर प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, लखनऊ, UP pic.twitter.com/tGJZhNCT7k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2022
उन्होंने दोहराया कि यूपी में 'खेला होबे'। उन्होंने कहा, "हमने बीजेपी को बंगाल से बाहर कर दिया है और हम इसे यूपी से भी बाहर कर देंगे। बीजेपी मुफ्त टीके देने का दावा कर रही है, लेकिन क्या यह उनका पैसा है। किसका पैसा है, यह लोगों का पैसा है।"
उन्होंने आगे कहा कि पीएम केयर्स फंड के लिए लोगों और सार्वजनिक क्षेत्र से पैसा लिया गया है लेकिन इसका कोई हिसाब नहीं है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए भाजपा को 'खतरा पार्टी' करार दिया और लोगों से इससे सावधान रहने को कहा।
उन्होंने कहा, "हम बीजेपी के झूठ को यूपी में नहीं उतरने देंगे। अखिलेश जीतेंगे।"
ममता ने कहा कि यूपी में लड़ाई सम्मान की लड़ाई है और लोगों से समाजवादी पार्टी का समर्थन करने और भाजपा को हराकर उन्हें जीत दिलाने का आग्रह किया।
| Tweet![]() |