लालू यादव ने मोदी पर किया तीखा प्रहार कहा- यह नोटबंदी नहीं बल्कि 'नसबंदी' है

Last Updated 01 Mar 2017 09:44:21 AM IST

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने भाजपा नीत राजग सरकार द्वारा पिछले नवंबर को नोटबंदी के फैसले की तुलना 1970 के दशक में जबरन नसबंदी कराए जाने से की.


लालू यादव (फाइल फोटो)

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा, मोदी सरकार ने नोटबंदी नहीं की, बल्कि देश की सवा सौ करोड़ जनता की नसबंदी कर दी है जिसमें जनता को बैंकों से अपना ही पैसा निकलवाने के लिए  लाइन में लगने पर मजबूर होना पड़ा.

वाराणसी के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विधायक अजय राय के समर्थन में मंगलवार को  सभा करने पहुंचे लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा.



उन्होंने मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जुड़वा भाई करार देते हुए कहा कि किसी को यह नहीं मालूम कि दोनों अगले पल क्या करने जा रहे हैं?
 
उन्होंने कहा कि मोदी और शाह ने बिहार में भी कसम खाई थी कि पांच करोड़ लागों को रोजगार देंगे परंतु बिहार में एक सूई की फैक्टरी तक नहीं लगवाई.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment