जयाप्रदा ने कहा- सपा में कभी नहीं जाऊंगी, जो आजम जैसे नेताओं की पार्टी बन गई है
Last Updated 01 Mar 2017 09:40:30 AM IST
समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता जयाप्रदा ने कहा कि यदि उन्हें ‘सम्मानजनक न्योता’ मिलता है तो वह किसी पार्टी में शामिल हो सकती हैं.
![]() जयाप्रदा ने कहा, सपा में कभी नहीं जाऊंगी (फाइल फोटो) |
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले की तारीफ की.
शिरडी में साईंबाबा के दर्शन के बाद गुजरे जमाने की अभिनेत्री ने कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी को छोड़कर अन्य किसी भी पार्टी से यदि सम्मान से आमंत्रित किया जाता है तो मैं उसमें शामिल हो जाऊंगी.’’
सपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की पार्टी में महिलाओं को कोई मान-सम्मान नहीं मिलता. ‘‘मैं सपा में कभी नहीं जाऊंगी, जो आजम खान जैसे नेताओं की पार्टी बन गई है.’
उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा चुनावी रैली में मोदी पर ली गयी ‘गधा’ वाली चुटकी को ‘असभ्य’ बताया. उन्होंने कहा, ‘‘अखिलेश यादव की गधा वाली टिप्पणी गलत है.’’
Tweet![]() |