गोलीबारी में घायल हुए महोबा से निर्दलीय प्रत्याशी की मौत
उत्तर प्रदेश के महोबा जिला मुख्यालय में चौथे चरण के मतदान से कुछ घंटे पूर्व सपा और बसपा समर्थकों के बीच हुई गोलीबारी में घायल निर्दलीय प्रत्याशी राकेश सिंह की रविवार को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई.
![]() निर्दलीय प्रत्याशी राकेश सिंह (फाइल फोटो) |
यह जानकारी सीओ ने दी. पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया, 23 फरवरी की तड़के तीन बजे के करीब जिला मुख्यालय रेलवे क्रॉसिंग के पास मतदाताओं के बीच धन बांटने को लेकर सपा प्रत्याशी सिद्धगोपाल साहू और बसपा प्रत्याशी अरिमर्दन सिंह के समर्थकों के बीच हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई थी, जिसमें बसपा को समर्थन दे चुके निर्दलीय प्रत्याशी राकेश सिंह सहित चार लोग घायल हो गए थे.
गंभीर रूप से घायल राकेश को परिजनों ने लखनऊ के सहारा अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि परिजन शव को महोबा ला रहे हैं, सुरक्षा की दृष्टि से सपा और बसपा के चुनाव कार्यालयों में भारी पुलिस बल तैनात किया है.
| Tweet![]() |