मायावती का भाजपा पर व्यंग्य, 'गुरु-चेले' यूपी की सत्ता की जुगत में

Last Updated 26 Feb 2017 08:59:50 PM IST

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा कि गुरु (नरेंद्र मोदी) तथा चेले (अमित शाह) मिलकर केंद्र की सरकार बनाने के बाद अब उत्तर प्रदेश की सत्ता पर भी काबिज होने की जुगत में हैं.


अध्यक्ष मायावती (फाइल फोटो)

बलिया के हैबतपुर में आयोजित जनसभा में रविवार को बसपा अध्यक्ष मायावती ने मोदी और अमित शाह पर व्यंग्य कसते हुए कहा, \'ये गुरु (नरेंद्र मोदी) तथा चेले (अमित शाह) मिलकर केंद्र की सरकार बनाने के बाद अब उत्तर प्रदेश की सत्ता पर भी काबिज होने की जुगत में हैं. इन्होंने लोकसभा चुनाव में कई लुभावने वादे किए थे. इसमें से एक वादा था कि चुनाव जीतने के बाद हर व्यक्ति को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा यहां कर्ज में डूबे किसानों का कर्ज भी माफ किया जाएगा. लेकिन भाजपा के ये दोनों मुख्य चुनावी वादे लोकसभा में जीत के बाद भी पूरे नहीं हुए.\'

नोटबंदी पर मायावती ने कहा, \'भाजपा एंड कंपनी के लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ में नोटबंदी की थी. यह नोटबंदी बिना किसी तैयारी के की गई थी. पूरे प्रदेश में यह भी चर्चा है कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी से कुछ महीने पहले अपने पसंदीदा पूंजीपतियों और अपनी पार्टी नेताओं का कालाधन ठिकाने लगा दिया था.\'



उन्होंने कहा कि अब यूपी की जनता ने गोद लिए बेटे नरेंद्र मोदी को वापस गुजरात भेजने का और अपनी बेटी मायावती को प्रदेश की कमान देने का पूरा मन बना लिया है. बसपा अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ध्वस्त कानून व्यवस्था पर घेरते हुए असुरक्षा और आतंक का माहौल देने वाला मुख्यमंत्री बताया.

मायावती ने कहा, \'अखिलेश सरकार में आतंक का माहौल है. सपा के मुख्यमंत्री पद का चेहरा अपराध नियंत्रण के मामले में दागी रहा है. सपा ने कई योजनाओं का नाम बसपा की योजनाओं को बदलकर चलाई है. सपा को इस चुनाव में नुकसान भी उठाना पड़ेगा.\'

उन्होंने कहा, \'सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने पुत्र मोह के चलते शिवपाल को अपमानित किया है. ऐसे में शिवपाल खेमा अंदर ही अंदर अखिलेश खेमे को नुकसान पहुंचाएगा. इस तरह सपा का बेस वोट भी दो खेमों में बंट जाएगा. ऐसे में यदि बलिया के मुस्लिम सपा को वोट देते हैं तो यह वोट बंट जाएगा और फायदा भाजपा को मिलेगा. इसलिए यह वोट बसपा को दिया जाना चाहिए. मुसलमान अपना वोट सपा को देकर बर्बाद न करे.\'

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment