राजनाथ का राहुल पर तंज, जब लगा ‘खाट’ से चुनावी नैया नहीं होगी पार तो ‘साइकिल’ पर चढ़ गये
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि जब कांग्रेस को पता चला कि ‘खाट’ से चुनावी नैया नहीं पार होगी तो ‘साइकिल’ पर चढ़ गयी.
![]() केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह |
राजनाथ ने उत्तर प्रदेश के जालौन में एक चुनावी सभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘कुछ दिन पहले खाट सभा कर रहे थे. हमने मैदान में या हाल में तो सभा देखी है लेकिन खाट के ऊपर सभा पहली बार देखी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब पता चल गया कि खाट से चुनावी वैतरिणी पार नहीं होगी तो उतर कर साइकिल पर चढ गये. (लेकिन) जिस साइकिल पर बैठे हैं, उसे पहले ही किसी ने पंचर कर दिया.’’
राजनाथ बोले कि उत्तर प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनाव में 80 में से 73 सीटें जिताकर पहली बार भारतीय संसद में किसी गैर कांग्रेस दल की स्पष्ट बहुमत वाली सरकार बनायी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी.
उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी गैर कांग्रेस पार्टी को भारतीय संसद में कभी स्पष्ट बहुमत नहीं मिला. पहला मौका है कि उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को 73 सीटें जितायीं. उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय राजनीति को ऐतिहासिक मोड़ दे दिया.’’
| Tweet![]() |