नोटबंदी ने आम आदमी की कमर तोड़ी : मायावती
Last Updated 12 Feb 2017 06:32:29 AM IST
बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को सहारनपुर की चुनावी रैली में कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा और नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश की जनता को प्रलोभन देकर व झूठे वादे करके गुमराह किया था.
![]() बसपा सुप्रीमो मायावती (file photo) |
उन्होंने कहा कि मीडिया के एग्जिट पोल और सव्रे में भले ही बसपा की ताकत को कम आंका जा रहा है, लेकिन बसपा अपने बलबूते पर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी.
उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने देश के आम नागरिक की कमर तोड़ने का काम किया है.
क्या मोदी बता सकते हैं कि नोटबंदी से कितना कालाधन एकत्रित हुआ है और कालेधन को लेकर कितने लोगों को सजा दी गई है.
अपने चुनावी वादों से जनता का ध्यान बंटाने के लिए ही नोटबंदी का खेल खेला गया.
| Tweet![]() |