यूपी चुनाव के पहले चरण के दौरान गाजियाबाद में 57 फीसदी मतदान

Last Updated 11 Feb 2017 07:38:07 PM IST

विधानसभा के पहले चरण के लिए गाजियाबाद में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण मतदान संपन्न हुआ. जनपद में 57.41 प्रतिशत मतदान हुआ.


(फाइल फोटो)

जिला सूचना सुचना अधिकारी आरबी सिंह ने बताया कि शाम पांच बजे तक जिले की पांच विधानसभा सीटों पर 57.41 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे अधिक मुरादनगर विधानसभा में 63.47 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सबसे कम मतदान गाजियाबाद विधानसभा सीट पर हुआ.

उन्होंने बताया कि लोनी विधानसभा में 54.60 फीसद, मुरादनगर में 63.47 प्रतिशत, साहिबाबाद में 51.10 प्रतिशत, गाजियाबाद में 50.11 फीसदी, मोदीनगर में 60.15 प्रतिशत और धौलाना में 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ. जनपद में कुल 57.41 फीसदी वोट पड़े. गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों पर 53 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई.



पप्पू कॉलोनी की बूथ संख्या-86 के पीठासीन अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे ईवीएम धीमे चलने लगी. इससे करीब एक घंटे तक मतदान धीमी गति से हुआ.

वहीं, खोड़ा की बूथ संख्या-411 और 413 में लगी ईवीएम सुबह सात बजे मतदान के दौरान चली ही नहीं. दोनों बूथों के पीठासीन अधिकारियों की शिकायत पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने दूसरी ईवीएम की व्यवस्था की और करीब आधे घंटे देरी से सुबह साढ़े सात बजे इन बूथों पर मतदान शुरू हुआ.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment