सपा ने पूर्व एमएलसी समेत 7 को किया निष्कासित

Last Updated 08 Feb 2017 10:56:37 PM IST

समाजवादी पार्टी ने बुधवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पूर्व एमएलसी समेत 7 लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.


सपा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम (फाइल फोटो)

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बताया कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों का विरोध करने, अनुशासनहीन आचरण तथा पार्टी के निर्देशों की अवहेलना करने के आरोपी नेताओं को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी से जनपद हाथरस के पूर्व एम.एल.सी. राकेश सिंह राना को पार्टी के निर्देशों की अवहेलना करने, पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरोध में सिकंदराराऊ से चुनाव लड़ने और समाजवादी पार्टी के हाथरस जिला कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव एवं अवनीश सिसोदिया को अनुशासनहीनता व पार्टी निर्देशों की अवहेलना पर 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है.

उत्तम ने बताया कि समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी का विरोध करने और अनुशासनहीन आचरण के लिए बरेली के पूर्व विधायक महिपाल सिंह यादव एवं जनपद झांसी के ब्लाक प्रमुख बंगरा शशि यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख बंगरा लेखराज सिंह यादव एवं पूर्व पदाधिकारी मऊ रानीपुर हाजी महमूद को भी समाजवादी पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है.

 

आईएएनएस/आईपीएन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment