बसपा सरकार बनने पर खत्म होगी बार्डर तबादला योजना : मायावती

Last Updated 09 Feb 2017 06:43:24 AM IST

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनने के साथ ही पुलिसकर्मियों के बार्डर तबादला योजना समाप्त कर दिया जाएगा.


साथ ही पुलिसकर्मियों की अवकाश नकदीकरण की सुविधा को बहाल किया जाएगा.

उन्होंने बुधवार को बदायूं व शाहजहांपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में पुलिस व प्रशासन से जुड़े सभी छोटे-बड़े अधिकारियों को भी चुस्त व दुरुस्त किया जाएगा और उनकी जो भी जायज समस्याएं होंगी उन्हें भी जरूर दूर किया जाएगा.

इस बारे में खासकर पुलिसकर्मियों को यह भी अवगत कराया कि वर्ष 2012 में यहां विधानसभा के हुए आमचुनाव से कुछ समय पहले ही तत्कालीन डीजीपी द्वारा मुझे बताए बिना ही, खुद ही एक यह आदेश जारी कर दिया गया था कि अब प्रदेश के पुलिस-कर्मियों को बॉर्डर स्कीम के तहत उनको होम रेंज से दूसरे रेंज के जिलों में ही तैनात किया जाएगा.

जब यह प्रकरण मेरे संज्ञान में आया तो मुझे लगा कि इनका यह फैसला उचित नहीं है, जो वर्तमान सपा सरकार में अभी तक भी लागू है. अब बसपा की सरकार बनने पर इनकी तबादले से संबंधित वर्तमान इस बॉर्डर स्कीम को खत्म कर दिया जाएगा.

इसके साथ ही पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के चलते अक्सर अपने निर्धारित अवकाश का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए इस बार सरकार बनने पर यहां पुलिसकर्मियों की अवकाश नकदीकरण की सुविधा को भी पुन:बहाल कर दिया जाएगा.

समयलाइव डेस्क ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment