उत्तर प्रदेश: सपा ने अमेठी-रायबरेली में कांग्रेस को दीं 8 सीटें

Last Updated 02 Feb 2017 10:26:29 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सियासी दोस्ती के बाद सपा-कांग्रेस गठबंधन में फंसा आखिरी पेंच भी निकल गया.


राहुल गांधई और अखिलेश यादव की सियासी दोस्ती (फाइल फोटो)

सपा ने अमेठी और रायबरेली की 10 सीटों में आठ सीटें कांग्रेस को दे दीं हैं. अमेठी जिले की अमेठी विधानसभा सीट और रायबरेली की डलमऊ सीट छोड़कर बाकी सीटें राहुल गांधी के हिस्से आ गई हैं.

सपा और कांग्रेस का गठबंधन 105 सीटों पर हुआ है. यानी 105 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी तो वहीं समाजवादी पार्टी 298 सीटों पर अमने उम्मीदवार उतारेगी.

सूत्रों के मुताबिक गठबंधन के बाद हुई अखिलेश-राहुल की प्रेस कांफ्रेंस में राहुल ने पर्चे लिखकर अखिलेश से अमेठी और रायबरेली की सीटें मांगी थी. अमेठी सीट से अखिलेश के परिवहन मंत्री गायत्री प्रजापति चुनाव लड़ते हैं. समाजवादी परिवार में मची अंतर्कलह में गायत्री प्रजापति अहम धुरी माने जाते हैं.

खबर यह भी है कि अमेठी से कांग्रेस के कद्दावर नेता संजय सिंह की पत्नी अमिता सिंह भी चुनाव लड़ना चाहती हैं, लेकिन अखिलेश इस सीट को गायत्री प्रजापति के लिए बचाकर रखना काहते है.

 

आईएएनएस/आईपीएन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment