आयोग के फैसले के खिलाफ कोर्ट नहीं जाएंगे मुलायम सिंह

Last Updated 18 Jan 2017 03:53:42 AM IST

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ अदालत में कानूनी लड़ाई न लड़ने का फैसला लिया है.


समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (File photo)

हालांकि, प्रो. रामगोपाल यादव ने अखिलेश खेमे की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को एक कैविएट जरूर दाखिल की.

इसमें कहा गया है कि यदि आयोग के निर्णय पर कोई याचिका दायर होती है, तो उनका पक्ष भी सुना जाये.

चुनाव आयोग ने मुलायम और अखिलेश गुट का पक्ष सुनने के बाद सोमवार को अपना निर्णय दिया था.

इसमें आयोग ने सपा का नाम और साइकिल निशान का उपयोग करने का अधिकार अखिलेश यादव के पक्ष में दिया है.

इस फैसले से मुलायम खेमा मायूस हो गया है. इस फैसले के खिलाफ मुलायम खेमे द्वारा अगली कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए कोर्ट जाने की चर्चा शुरू हुई, मगर मुलायम खेमे के सूत्रों ने कहा कि आयोग के फैसले के खिलाफ उनका पक्ष अदालत में नहीं जाएगा.

 

समयलाइव डेस्क ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment