आजाद बोले, अखिलेश के नेतृत्व में लड़ेगी कांग्रेस, ऐलान एक दो दिन में
कांग्रेस ने पहली बार खुलकर कहा है कि वो उत्तर प्रदेश में सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.
![]() कांग्रेस प्रभारी महासचिव गुलामनबी आजाद (फाइल फोटो) |
प्रभारी महासचिव गुलामनबी आजाद ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि गठबंधन की औपचारिक घोषणा दिल्ली या लखनऊ में से कहीं भी की जा सकती है. आजाद ने कहा कि गठबंधन की घोषणा और सीटों के बारे में ऐलान जल्द किया जाएगा. उन्होंने संकेत दिए कि ऐसा दो दिन में भी किया जा सकता है.
इस बीच कांग्रेस की यूपी में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने कहा है कि अखिलेश यादव के साथ आने से धर्मनिरपेक्ष ताकतें मजबूत होंगी.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का उम्मीदवार एक ही होता है और अगर अखिलेश के साथ गठबंधन होगा तो वही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.
शीला ने कहा कि वो अच्छा बोलते हैं और उनका मुद्दा भी कांग्रेस की तरह विकास ही है.
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई : कांग्रेस की उत्तर प्रदेश के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई, जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. खासकर उन नेताओं के नामों पर, जो हाल में दूसरे दलों से कांग्रेस में शामिल हुए हैं या एक-दो दिन में शामिल होने वाले हैं.
बैठक में ज्यादा बात इसपर ही हुई कि चूंकि कांग्रेस एक चौथाई से कम सीटें लड़ रही है, इसलिए अधिकतम टिकट जीत सकने वाले नेताओं को ही देने हैं.
| Tweet![]() |