भाजपा विधायक कपिल देव पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज
Last Updated 18 Jan 2017 02:54:30 PM IST
मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक कपिल देव अग्रवाल पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
![]() भाजपा विधायक कपिल देव अग्रवाल (फाइल फोटो) |
पुलिस के सर्किल अधिकारी तेजबीर सिंह ने बताया कि अग्रवाल के खिलाफ मंगलवार को एक मामला दर्ज कराया गया है.
दरअसल पार्टी द्वारा उनके पुन: नामांकन के बाद उनके समर्थक बिना अनुमति के शिव चौक पर इकट्ठा हुए थे.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि चौक पर जुटने के लिए अनुमति नहीं ली गई थी, जिसके कारण इलाके में अवरोध पैदा हो गया.
इस बीच, स्थानीय सपा नेता गौरव जैन पर भी आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है.
उनके खिलाफ, चुनाव आयोग द्वारा सपा के अखिलेश यादव को पार्टी का चिह्न ‘साइकिल’ आवंटित करने के बाद भीड़ इकट्ठा होने को लेकर मामला दर्ज हुआ है.
| Tweet![]() |