मायावती ने अखिलेश को 'दागी चेहरा' बताया

Last Updated 15 Jan 2017 06:04:36 PM IST

बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को \'दागी चेहरा\' बताया. उन्होंने कहा कि सपा दागी चेहरे के नाम पर प्रदेश की जनता से वोट मांग रही है.


(फाइल फोटो)

मायावती ने अपने 61वें जन्मदिन पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, \'\'सपा और भाजपा की अंदरूनी मिलीभगत के चलते अपराधी, भ्रष्टाचारी, सांप्रदायिक तत्व और जंगलराज देखने को मिल रहा है. चोरी, डकैती, लूट, अपहरण, हत्या, महिला उत्पीड़न, सरकारी व गैर सरकारी जमीनों पर कब्जे तथा सांप्रदायिक वारदात हो रही है.\'\'
   
उन्होंने कहा, \'\'सपा परिवारवाद का समर्थन करने वाली और एक विशेष समुदाय एवं विशेष क्षेत्र की ही पार्टी है. साथ ही यह गुंडों, माफियाओं, अराजक तत्वों, भ्रष्टाचारियों और सांप्रदायिक तत्वों की खास पार्टी मानी जाती है. पूरे प्रदेश में ऐसे लोगों का जंगलराज चल रहा है. लेकिन यहां खास ध्यान देने की बात यह है कि अब इस सरकार के ऐसे दागी चेहरे, अखिलेश के नाम पर इस पार्टी और उनके साथ गठबंधन करने जा रही कांग्रेस के लोग भी प्रदेश की जनता से चुनाव में वोट मांग रहे हैं .. ऐसे दागी चेहरे के नाम पर.\'\'


   
मायावती ने कहा कि सपा के शासनकाल में मुजफ्फरनगर, दादरी, बुलंदशहर गैंगरेप और मथुरा जैसे भीषण कांड हुए. बहन बेटियों की अस्मत लूटी गयी. \'\'इसके स्थान पर जनता बसपा के ऐसे बेदाग चेहरे को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहती है, जिसके सत्ता में आते ही सपा के सभी गुंडे, माफिया, सांप्रदायिक तत्व चूहों के बिलों में छिप जाते हैं या उत्तर प्रदेश छोड़कर बाहर के प्रदेशों में भाग जाते हैं. अत: इन सब बातों को ध्यान में रखकर प्रदेश की जनता को अपने हित में सही और उचित फैसला लेना होगा.\'\'

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment