वाम दलों की उत्तर प्रदेश मे 105 प्रत्याशियों की सूची
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 140 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला करने वाले वाम दलों ने रविवार को 105 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी.
![]() (फाइल फोटो) |
वाम दलों के नेताओं ने एक संवाददाता सम्मेलन में उम्मीदवारों की सूची जारी की. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने सबसे अधिक 58 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने 18 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये हैं.
भाकपा-माले लिबरेशन ने 17, आल इंडिया फार्वड ब्लाक ने सात और एसयूसीआईसी ने पांच सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किये.
वाम नेताओं ने कहा, \'\'केन्द्र की भाजपा सरकार ने अंधाधुंध जनविरोधी नीतियों को आगे बढाया है, जिसका बहुत ही बुरा असर प्रदेश की जनता पर पड़ा है. महंगाई, गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी में बेतहाशा वृद्धि हुई है. बड़े बड़े धन्नासेठों और मंत्रियों को फायदा पहुंचाया गया.\'\'
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के जरिए आम आदमी को निचोड़कर कॉरपोरेट मुनाफे का इंतजाम किया जाना इसी नीति का परिणाम है. यह सरकार जनतंत्र और धर्मनिरपेक्षता पर लगातार चोट भी कर रही है और सांप्रदायिकता फैलाकर देश के सामाजिक तानेबाने को ही नष्ट कर देना चाहती है. उत्तर प्रदेश सरकार की भी नीतियां ऐसी रहीं, जिससे प्रदेश के किसानों, मजदूरों ओर गरीबों का भला नहीं हुआ.
| Tweet![]() |