सुलह के लिए मुलायम चलेंगे आखिरी दांव, अखिलेश को मिलने के लिए बुलाया
समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच मुलायम सिंह यादव ने खुद सुलह के संकेत दिए हैं.
![]() |
उन्होंने कहा कि सपा एकजुट है और उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही होंगे.
इसी को लेकर मुलायम सिंह ने बातचीत के लिए मंगलवार को अखिलेश को अपने घर बुलाया है. पार्टी को विघटन से बचाने और साइकिल चुनाव चिन्ह बरकरार रखने के लिए इसे मुलायम सिंह का आखिरी दांव माना जा रहा है.
सोमवार को दिल्ली से लखनऊ लौटने के बाद मुलायम सिंह ने अपनी टीम से बात की और मीडिया से कहा कि पार्टी न टूटी है और न टूटेगी.
उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए पूरे राज्य का दौरा करेंगे और हर मंडल में एक जनसभा करेंगे.
उधर, नई दिल्ली में सोमवार को दोनों गुटों ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर साइकिल पर दावा ठोका.
अखिलेश गुट के नेताओं ने तो आयोग से मुलाकात के बाद मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा, जबकि मुलायम गुट के नेता इस मुलाकात के बाद चुपचाप चले गए.
| Tweet![]() |