4 बीवी, 40 बच्चे वाले बयान पर चुनाव आयोग ने साक्षी महाराज से मांगा जवाब

Last Updated 10 Jan 2017 10:43:49 AM IST

चुनाव आयोग ने भाजपा के सांसद साक्षी महाराज को जनसंख्या संबंधी उनकी कथित टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.


EC ने साक्षी महाराज को भेजा कारण बताओ नोटिस (फाइल फोटो)

इसमें भाजपा सांसद ने कथित तौर पर कहा था कि ‘चार पत्नियों और 40 बच्चों की बात करने वाले जनसंख्या की समस्या के लिए जिम्मेदार हैं.’

आयोग का कहना है कि साक्षी की यह टिप्पणी प्रथम दृष्ट्या आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.

उन्हें बुधवार सुबह तक यह बताने के लिए कहा गया है कि आखिर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए.

बुधवार रात आयोग की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया कि प्रथम दृष्ट्या उन्होंने चार जनवरी से लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. यह आचार संहिता उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद लागू की गई है.

नोटिस में कहा गया कि उनकी टिप्पणियों ‘में समाज के विभिन्न वर्गों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने का प्रभाव है.’’

पिछले सप्ताह संत सम्मेलन में बोलते हुए साक्षी महाराज ने कहा था, ‘‘देश में समस्याएं खड़ी हो रही हैं जनसंख्या के कारण. उसके लिए हिंदू जिम्मेदार नहीं हैं. जिम्मेदार तो वो हैं जो चार बीवियों और चालीस बच्चों की बातें करते हैं.’’

उन्होंने यह भी कहा था कि पशुओं को मारकर जो धन कमाया जा रहा है, उसका इस्तेमाल आतंकवाद के वित्तपोषण में किया जा रहा है.

भाजपा के इस सांसद का यह बयान तब आया है, जब कुछ ही दिन पहले उच्चतम न्यायालय यह फैसला सुना चुका है कि राजनीतिक दल और उम्मीदवार धर्म या जाति के आधार पर वोट नहीं मांग सकते.

मालूम हो कि 11 फरवरी को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का पहला चरण होगा.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment