उप्र चुनाव में भाजपा को जनता सबक सिखाएगी: जाट नेता

Last Updated 09 Jan 2017 02:49:33 PM IST

जाट आरक्षण एक्शन कमेटी के प्रमुख यशपाल सिंह ने उत्तर प्रदेश की जनता से फरवरी में होनेवाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देने की अपील की है. उनका दावा है कि भाजपा उनके समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को पूरा करने में नाकाम हुई है.


जाट आरक्षण एक्शन कमेटी के प्रमुख यशपाल सिंह (फाइल फोटो)

सिंह का यह बयान कल एक रैली को संबोधित करते हुए आया. रैली में हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब और राजस्थान के जाट नेता उपस्थित थे.
   
उन्होंने कहा कि जाट मतदाता चुनाव में हरियाणा में वादे पूरे नहीं करने और जाट आरक्षण आंदोलन में हुई मौतों के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएंगे.


   
समिति के पंजाब प्रमुख ने कहा कि मतदाता भाजपा से हरियाणा का बदला 11 फरवरी से शुरू होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लेंगे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment