मुलायम बोले- मेरे पास क्या है, अब सबकुछ अखिलेश के पास
समाजवादी पार्टी में चल रहे सियासी संग्राम के बीच मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर अपने रुख में नरमी के संकेत दिए हैं.
![]() मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो) |
सूत्रों के मुताबिक रविवार को मुलायम सिंह ने अपने आवास पर नारे लगा रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को बुलाकर कहा है कि अखिलेश उनका ही बेटा है और वह जो कर रहा है उसे करने दो.
उन्होंने कहा, मेरे पास क्या है. बस गिनती के कुछ विधायक ही मेरे साथ हैं. अब सबकुछ अखिलेश के पास है.
साथ ही मुलायम सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि जिन पार्टी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा चुके हैं. पार्टी कार्यकर्ता उन उम्मीदवारों के लिए प्रचार की शुरुआत करें.
इससे पहले लखनऊ में उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि पार्टी में कोई विवाद नहीं है. जो भी विवाद है वह दो दिन में निपटा लिया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक मुलायम सिंह और शिवपाल यादव सोमवार को चुनाव आयोग जाएंगे.
| Tweet![]() |