अमर सिंह बोले, अखिलेश के समर्थन में हुए विधायकों के हस्ताक्षर फर्जी
समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थन में किए गए विधायकों के हस्ताक्षर फर्जी हैं.
![]() समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह |
सपा में मचे घमासान के बीच रविवार को अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव अब भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और अधिवेशन बुलाने का हक केवल उनको है.
उन्होंने सवाल किया कि मुलायम को बिना बताए रामगोपाल यादव ने अधिवेशन क्यों बुलाया.
उन्होंने यह भी पूछा कि क्या रामगोपाल के अधिवेशन में गए लोग समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता थे.
अखिलेश के समर्थन में अधिक विधायकों के होने पर निशाना साधते हुए अमर सिंह ने कहा कि विधायकों की संख्या तब मायने रखती है जब सरकार का गठन किया जाना हो, पार्टी के चुनाव चिन्ह के लिए नहीं.
उन्होंने अखिलेश के समर्थन में किए गए विधायकों हस्ताक्षर पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि अखिलेश के समर्थन में किए गए हस्ताक्षर फर्जी हैं. हस्ताक्षर असली हैं या नकली ये जांच होने में कम से कम 8 से 9 महीने का वक्त लगेगा.
उन्होंने यह भी कहा कि उन पर आरोप लगाने वाले पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें.
| Tweet![]() |