मुलायम ने सपा कार्यालय पर लगाया ताला, सुलह पर बोले- विवाद ही नहीं है तो समझौता कैसा
समाजवादी पार्टी में विवाद खत्म होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुलायम सिंह यादव रविवार को दिल्ली रवाना होने से पहले लखनऊ में पार्टी कार्यालय पहुंचे और कमरों में ताला लगवा दिया.
![]() मुलायम ने सपा ऑफिस पर जड़ा ताला (फाइल फोटो) |
मुलायम और शिवपाल यादव के कमरे में फिर नेम प्लेट लग गई है, जिसमें मुलायम सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष और शिवपाल को कैबिनेट मंत्री लिखा हुआ है.
पार्टी मुख्यालय में ताला लगवाने के बाद मुलायम सिंह ने चाभियां अपने कब्जे में लीं और उन्हें लेकर दिल्ली अपने आवास पर आ गए.
मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव सोमवार को चुनाव आयोग जाएंगे.
दिल्ली रवाना होने से पहले मुलायम ने लखनऊ में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी में जब कोई विवाद ही नहीं है तो समझौता कैसा और जो विवाद है भी उसे दो दिनों में निपटा लिया जाएगा.
मालूम हो कि अमर सिंह लखनऊ से शनिवार को ही दिल्ली आ गए थे.
सूत्रों के मुताबिक मुलायम सिंह रविवार को दिल्ली में बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक मुलायम-अखिलेश के बीच सुलह की सारी कोशिशें विफल हो चुकी हैं और अब सपा में टूट तय है.
गौरतलब है कि अखिलेश खेमे ने शनिवार को चुनाव आयोग में अपने दस्तावेज सौंप दिये हैं. इसके साथ ही साफ हो गया है कि अखिलेश खेमा अब मुलायम सिंह खेमे से किसी तरह की सुलह की उम्मीद छोड़ चुका है.
| Tweet![]() |