चुनाव नहीं लड़ेगी लेकिन BJP के खिलाफ इस तरह यूपी के चुनावी दंगल में उतरेगी 'आप'

Last Updated 08 Jan 2017 12:09:42 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में सक्रियता से प्रचार करेगी हालांकि वह चुनावी मुकाबले में नहीं उतरेगी.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (फाइल फोटो)

आप प्रवक्ता वैभव माहेरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ आप का अभियान पहले से ही चल रहा है. पंजाब और गोवा में चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप के सभी स्टार प्रचारक और नेता उत्तर प्रदेश पर ध्यान केन्द्रित करेंगे.

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नेताओं का कार्यक्रम तय किया जाएगा. वैसे सभी नेता भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे और जनता को भाजपा के सही चेहरे से अवगत कराएंगे और बताएंगे कि यदि उत्तर प्रदेश में भाजपा आयी तो क्या कुछ हो सकता है.

माहेरी ने कहा कि भाजपा नोटबंदी को मुख्य मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रही है. आप ने इसे अब तक का सबसे बड़ा घोटाला बताया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ प्रचार को इस रूप में देखा जा सकता है कि ये एक नयी तरह की राजनीति है, जहां एक पार्टी अपनी ऊर्जा और धन चुनाव में लगाएगी, उस चुनाव में, जिसमें उसे कुछ नहीं मिलने वाला है.

आप हालांकि उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ रही है लेकिन पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव में उसने प्रत्याशी उतारे हैं.


 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment