IIT BHU और सरस AI संस्थान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बीच महत्पूर्ण समझौता, AI क्षेत्र में मिलकर करेंगे काम

Last Updated 01 May 2025 01:45:39 PM IST

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी - IIT) बीएचयू (BHU) और अमेरिका स्थित सरस एआई संस्थान (Saras AI Institute) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।


इस साझेदारी के तहत दोनों संस्थान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में संयुक्त रूप से अनुसंधान, शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन करेंगे।

इस MoU के अंतर्गत ‘पावर ऑफ एआई’ (Power of AI) नामक एक आठ सप्ताह का विशेष कोर्स शुरू किया जाएगा, जो कि सभी विषयों के स्नातक छात्रों के लिए खुला रहेगा।

बता दें कि इसका उद्देश्य छात्रों को AI के व्यावहारिक उपयोग और प्रभाव से परिचित कराना है।

MoU between IIT BHU and Saras AI Institute: इस समझौते पर आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा (Amit Patra) और सरस एआई संस्थान के सीओओ व सह-संस्थापक अमित कटारिया ने हस्ताक्षर किए।

प्रो. पात्रा ने कहा कि इस साझेदारी का उद्देश्य छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है, जिससे वे भारत के डिजिटल और आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदार बन सकें।

उन्होंने यह भी कहा कि MoU के माध्यम से संस्थान अपने पाठ्यक्रमों में AI की अत्याधुनिक शिक्षा को एकीकृत करेगा।

सरस एआई संस्थान के संस्थापक और अध्यक्ष अनिल सिंह तथा चीफ स्टूडेंट सक्सेस ऑफिसर शैलेश कुमार ने बताया कि उनका उद्देश्य केवल एआई का प्रशिक्षण देना नहीं, बल्कि छात्रों को जरूरी संसाधनों से लैस कर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है।

आईआईटी बीएचयू के साथ यह सहयोग छात्रों के लिए वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने का अवसर लेकर आएगा।

समयलाइव डेस्क
वाराणसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment