प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ती तो PM मोदी की होती हार : राहुल गांधी

Last Updated 11 Jun 2024 09:14:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट से बड़ी जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी पहली बार रायबरेली पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं ने जनता का आभार जताते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी

रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़तीं तो वह प्रधानमंत्री मोदी को दो से तीन लाख वोटों से हरा देती।

उन्होंने आगे कहा कि मैं यह बात अहंकार में आकर नहीं कह रहा हूं। मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को संदेश दिया है कि वे उनकी राजनीति से खुश नहीं हैं। उन्होंने केवल और केवल नफरत के आधार पर चुनाव लड़ने का काम किया। नफरत और हिंसा के खिलाफ देश की जनता अब खड़ी हो चुकी है।

केंद्र की मोदी सरकार को सचेत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के पास संसद में सेना की फौज मौजूद है। हम जोरशोर से बेरोजगारी, महंगाई समेत तमाम मुद्दों को उठाने का काम करेंगे।

राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से बड़े अंतर से चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को करारी शिकस्त देकर अपने पारिवारिक गढ़ को बरकरार रखा है। वहीं, अमेठी लोकसभा सीट से केएल शर्मा ने भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी को 1.6 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया है। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद है।

आईएएनएस
रायबरेली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment