अखिलेश यादव के मसीहा मुख्तार अंसारी, माफियाओं का गिरोह इंडी गठबंधन : केशव प्रसाद मौर्य

Last Updated 19 May 2024 07:12:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही लोकसभा क्षेत्र के घोसिया में भाजपा प्रत्याशी डॉ. विनोद कुमार बिंद के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला है।


उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एक तरफ गरीबों की भलाई चाहने वाले, महिलाओं का सशक्‍तीकरण चाहने वाले, देश-दुनिया में भारत की ताकत बढ़ाने वाले पीएम मोदी हैं, तो दूसरी तरफ गुंडे, माफियाओं, भ्रष्टाचारियों के एक गिरोह का इंडी गठबंधन है। यहीं गिरोह मोदी को प्रधानमंत्री नहीं रहने देना चाहता। गुंडे, माफिया, दलाल और भ्रष्टाचारी इंडी गठबंधन के साथ खड़े हैं।

मौर्य ने आगे कहा कि भदोही में टीएमसी को कोई जानता तक नहीं। पश्चिम बंगाल जहां टीएमसी है, वहां रामनवमी का उत्सव नहीं मनाया जा सकता, दुर्गा मैया की पूजा नहीं की जा सकती, उसी टीएमसी का प्रत्याशी यहां लड़ रहा है।

उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव के मसीहा मुख्तार अंसारी जैसे माफिया और अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं। भाजपा सरकार में बिना दलाली और कटौती के सीधे जनता तक योजनाएं शत-प्रतिशत रूप में पहुंच रही हैं। किसान सम्मान निधि के 2 हजार रुपये सीधे डीबीटी के माध्यम से खाते में पहुंच रहे हैं। कांग्रेस के राज में बिचौलियों की वजह से योजनाओं का लाभ महज कुछ लोगों को ही मिल पाता था।

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि मोदी सरकार के सहयोग से अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर बना है। काशी कॉरिडोर हो चाहे अन्य पर्यटन और धार्मिक स्थल, सभी को सजोने और संवारने का काम हमारी सरकार कर रही है।

भदोही लोकसभा सीट के लिए 25 मई को छठे चरण में चुनाव होना है। इंडिया गठबंधन टीएमसी से ललितेश पति त्रिपाठी उम्मीदवार हैं। वहीं भाजपा ने डॉ. विनोद कुमार बिंद को प्रत्याशी बनाया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment