Noida Hotel Fire : Noida में मून होटल में आग लगने से महिला की मौत, एक घायल
Last Updated 19 May 2024 11:43:17 AM IST
Noida Hotel Fire : नोएडा के सेक्टर-104 स्थित मून होटल (Moon Hotel) में आग लगने से एक महिला (27) की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
![]() Noida में मून होटल में आग |
अधिकारियों ने रविवार को बताया, "सेक्टर-104 स्थित हाजीपुर गांव में शनिवार को मून होटल (Moon Hotel) की चौथी मंजिल पर आग लग गई थी। सूचना मिलने पर सेक्टर-39 थाने की एक टीम मौके पर पहुंची।"
आग का धुआं होटल की छठी मंजिल तक पहुंच गया था। आग काबू पाने के बाद, छठी मंजिल पर स्थित एक कमरे में फंसे दिल्ली के मयूर विहार (फेज-1) निवासी तरुण कुमार (26) और सेक्टर-46 निवासी पलक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।"
अधिकारी ने कहा कि इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पलक को मृत घोषित कर दिया।तरुण कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है।
तरुण पेशे से इंजीनियर है, जबकि पलक फिजियोथेरेपिस्ट थी।
| Tweet![]() |