UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड के नतीजे जारी, सीतापुर की प्राची निगम बनी कक्षा 10वीं की टॉपर

Last Updated 20 Apr 2024 03:01:06 PM IST

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। हाईस्कूल(10वीं) में 89.55 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है, जबकि इंटरमीडिएट(12वीं) में 82.60 फीसदी छात्र पास हुए हैं।


इस बार के परिणाम की खासियत यह रही कि हाई स्कूल और इंटर दोनों में ही सीतापुर जिले के टॉपर रहे हैं।

शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ महेंद्र देव ने बताया कि 10वीं की परीक्षा में सीतापुर जनपद की प्राची निगम ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि निगम ने 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया, जबकि फतेहपुर जनपद की दीपिका सोनकर ने 98.33 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया।

उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा में सीतापुर जनपद के ही शुभम वर्मा ने 97.80 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बागपत जनपद के विशु चौधरी 97.60 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

शिक्षा निदेशक ने बताया की 10वीं कक्षा के 89.55 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि इंटरमीडिएट के 82.60 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

हाईस्कूल टॉपर प्राची इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आगे जाना चाहती हैं। उन्होंने सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन नियम से पढ़ाई की। वहीं, इंटर की परीक्षा टॉप करने वाले शुभम के पिता किसान हैं। वह आईएएस बनना चाहते हैं। उन्होंने अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को सफल होने का श्रेय दिया है।

इस साल बोर्ड ने नया रिकॉर्ड बनाया है। पहली बार यूपी बोर्ड ने मुख्यालय और सभी पांच क्षेत्रीय कार्यालय से परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम, परीक्षा कक्षों और मूल्यांकन केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी कराई। बोर्ड ने 12 कार्य दिवस में परीक्षा संपन्न कराने के बाद उतने ही कार्य दिवस में मूल्यांकन संपन्न कराकर सबसे कम समय में दोनों कार्य पूर्ण कराने के रिकॉर्ड के बाद सबसे जल्दी 20 दिन में परिणाम देने का भी रिकॉर्ड बनाया है।

गौरतलब है कि परीक्षा में कुल 55,25,308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें हाईस्कूल में 29,47,311 एवं इंटरमीडिएट में 25,77,997 परीक्षार्थी थे।

 

भाषा/आईएएनएस
प्रयागराज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment